साहस क्या हैं..
साहस क्या हैं बोलो..
साहस?
हां, साहस. असली वाला. फर्क समझते हो ना?
क्यू नहीं समझता. खूब समझता हूँ.
बताओ फिर..
साहस.. तुम नहीं जानते? साहसी लोग नहीं देखे?
वो जो जान की बाजी लगाते हैं..?
वही.. भगत सिंह जो थे.
जो मर गए.
जिन्दा लोग नहीं हो सकते?
ऐसा कौन कहता हैं? बिलकुल होते हैं
और?
ऐसे ही लोग होते हैं. ये लोग डरते नहीं हैं.
पता नहीं क्या खाते हैं. कहिऔ भिड़ जाते हैं.
इनसे नहीं जूझना चाहिए.
पिट विट जाओ, कुछ भी हो सकता हैं
और?
यही लोग तो होते हैं. साहसी.
तुम काहे परेशान हो?
मैं बस पूछ रहा हूँ.
सीधी बात बताओ यार.
सीधा ही कहा मैंने.
साहसी लोग कौन होते हैं, ये मैं जानना चाहता हूँ
मुझे उनसे मिलना भी हैं. ऐसे ही.
तुम भी तो हो..
मैं?
हाहाहा.
हां
हाहा.
हसो मत भाई. हो..
हो. बोल रहा हूँ.
नहीं. मैं नहीं.
मैं तो डरने वालों में से हूँ.
किससे डरते हो?
हां?
पता नहीं. नहीं जानता.
डर तो खूब लगता हैं. हर पल.
नहीं. कभी कभी नहीं लगता.
अरे. ऐसा नहीं हैं.
भगवान थोड़ेए हो बे.
डरोगे क्यू नहीं!
जो डरते नहीं हैं वो पगले होते हैं
सरफिरे. जिनके कुच्छों नहीं समझता
यार.. तुम कंफ्यूज कर रहे हो
ये सब छोडो गुरु.
इतना नहीं सोचो..
पान खाओगे?
हां? हां.. चलो..
Comments
Post a Comment