सुनो
सुनो, मेरी साँसे मत खींचो
मुझे सताओ मत
मुझे डराओ मत
सुनो, घबराहट लगती हैं
हाथ काँपते हैं
रोंगटे खड़े हैं
सुनो, मैं जा रहा हूँ
वापस वही पर
एक कमरे के भीतर
सुनो, मेरा हाथ छुओ
आज गरम हैं
अजीब छुअन हैं
सुनो, थोड़ा बैठो
कुछ बातें करेंगे
थोड़े ठहाके भरेंगे
सुनो, कुछ सुनाता हूँ
तुम अच्छे से सुनना
ऐसे ही रहना
सुनो, साहस
हैं
जले को सुनने में.
Comments
Post a Comment