लोकल ट्रेन के सन्दर्भ में आदमी
ये लोकल ट्रेन में बैठे बैठे आदमी जाने किस ख्यालो में खो जाता है. शायद बैठने को मिल गया इसका कोई मर्म एहसास उसे कायल कर देता होगा. या घर और करीब है इसकी अनुभवता पे दिलचस्पी छा जाती होगी. आँखें खोई हुई, चेहरे में कोई सुर्खिया नहीं. और कभी अचानक से चलते सफर को गौर से निहार लेना.
आदमी ख्यालो में गुम है ये बड़ी बात है. आदमी या तो गुमसुम दिखता है या अपने फ़ोन को देखता है. फ़ोन तो कैद है हमारी. हाँ.. हाल में यही महसूस किया. मैंने सोचना छोड़ दिया है. मै अब बस देखता हूँ. फ़ोन की स्क्रीन में. कई कई देर तक.
लोकल में बात करने वाले आदमी भी दिख पड़ते है. इनमे बड़ी गहराई होती. इनकी बाते राजनैतिक है, सामाजिक है हर प्रकार से. जैसे अर्थशास्त्री माइक्रो और मैक्रो के स्तर में जाके अर्थव्यवस्था को समझते है, वैसे इन सब बातो में माइक्रो-सामाजिक बाते होती है. लेकिन हाँ भाईचारा देखो तो. आप बोल दे की मेरा बैग प्लीज़ वहा पे रख दो, या प्यार से पुचकारते हुए ज़रा सी जगह बनाने की दरख्वास्त कर दो.. आदमी हो जाते है. एडजस्ट. लड़ाई भी है पर अपनी जगह.
मै तो चाहता हूँ की लोकल ट्रेन टाइम्स के नाम पर कोई पत्रिका ही छपने लग जाए. निम्न निम्न आदमी ने फलाना समय में फलाना ट्रेन कितनी जद्दोजहद से पड़की, आज वो कितने सेकंड्स के लिए अपनी तसरीफ सीट के गड्डे पे टीका पाए. किसने कितनी बार कोहनी से धक्का मारा, किसने कितने घंटे ट्रेन में सैर करते करते उम्र गवा दी, कितने लोगो को आज टीसी ने बगैर टिकट दबोच लिया. कितने लोग लेडीज डिब्बे पे लटकते हुए पाए गए, और उनमे से कितनो को सच में अपनी कॉर्पोरेट मजदूरी करने दफ़्तर ज़रा जल्दी पहुंचना था.
ये प्लेनेट ही अलग है.. नहीं तो चलो कोई एक छोटा सा शहर.. मै भी आदमी की बात करते करते कहा गुम हो गया. मै अभी लोकल में ही हूँ... था. मेरा स्टॉप आया था. इन दिनों मुझे भी लोकल की लोकली हुई है. हाँ.. नहीं कभी कभार. जब बाइक पे मन ना हो या ज्यादा दूर वगेरा जाना हो तो.
Comments
Post a Comment