Posts

Showing posts from April, 2022

ट्रेन का जनरल डब्बा

Image
लम्बी यात्रा होती है तो ट्रेन में जनरल डब्बा होना चाहिए. इससे भाईचारा बढ़ता है. पसीने से पसीना मिलता है. लोग रोटी पानी साझा करते है. हा थोड़ी बहस बाजी होती है. थोड़ी धक्का पेली होती है. जब तक ट्रेन नहीं चलती, लोग बेकाबू रहते है, ऐसा लगता है की अभी हीं कोई किसी को मार देगा. अंतिम में ज़्यादातर लोग सहजता को अपनाते है. ऊंची आवाज़ के अलावा और ज़रा सी गरमा गर्मी के बाद लोग कहते है की काहे को झगड़ा करें, जाने देते है, दो एक रात की तो बात है. वही तीन लोगों के बैठने की जगह में आठ लोग कैसे बैठता है, आप डब्बे में घुसे तो जाने. ट्रेन चलने को आती है तो खुली हुई खिड़कियों से ताज़ी हवा अंदर आने लगती है. यही आशा की पहली किरण है. एक एक दो दो करके सभी को कहीं ना कहीं बैठने का जुगाड़ मिलने लगता है. डब्बे में उमस कम हो जाती है. लोग तबेले में खड़ी गाय भैंसो के तरह एक दूसरे से सट कर चिपक जाते है और चुप चाप एक दूसरे से कंधे मिलाये बैठे रहते है. जो पहले जगह नहीं दें रहा होता, वो भी किसी प्रभाव से जगह बना देता है. आखिर कोई आदमी घंटों से सामने खड़ा है, तो दिल किसका नहीं पिघलेगा! हालांकि ये एक विचित्र प्रसंग है...

Dumping ground

Image
A portrait of the everyday scene at the dumping site of this locality. By the morning, the cleaning workers would be seen collecting the great garbage from the lanes and the many societies. They would as well clean the streets off the dust and the several biodegradable & non-biodegradable materials. The task is cumbersome and requires several level of efforts & mental strength. Our cleaning workers stand guarded in the eyes of the society carrying loads of historical disdain and they do this on a meagre salary. Thankfully, nowadays they do wear gloves & put on masks that they are provided by the authorities.  Collected material would then be segregated into dry and wet categories. Not to mention, but it also contains over-saturated items like sanitary pads, syringes, used huggies, chemicals containing medicines and so on, which impact the health of the workers if they come in contact with it. For the whole lockdown phase, they have been in direct contact wit...